भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. आतंकियों पर की गई इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह बार-बार सीमा पार से हमला कर रह रहा है. देश की बहादुर सेना उसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हर भारतीय सेना के साथ खड़ा है. देश के लोग राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं. ऐसे ही यूपी पुलिस के एक जवान ने देश के लिए लड़ने की इच्छा जताई. उसने इसके लकी एक पत्र डीजीपी को लिखा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के जवान का तबादल हो गया.

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है. देश के लिए लड़ने की इच्छा जताने वाले जवान चमन सिंह हैं, वह हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. चमन सिंह देश के लिए लड़ना चाहते हैं. डीजीपी को लिखे पत्र में उनका कहना है कि वह एसएलआर, इंसास और एके-47 चलाने में सक्षम है. उन्हें बॉर्डर पर भेजा जाए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

DGP को लिखा पत्र
रामपुर पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह का तबादला लखीमपुर खीरी किया गया है. उनका तबादला उनकी वीडियो वायरल होने के बाद हुआ है. वीडियो में चमन सिंह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से युद्ध लड़ने की इच्छा जता रहे हैं. इसके लिए उन्होंने डीजीपी को भी एक पत्र लिखा. उन्होंने जोशीले भरे अंदाज में एक वीडियो भी बने. उसमें वह आतंकवाद के खिलाफ सरकार उठाए कदम की सराहना की है.

एसपी ने कहीं ये बात
उनका कहना है कि सीमा पार से आए आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों को मारा था. इसलिए भारत को इस तरह का सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया था.हेड कांस्टेबल चमन सिंह का कहना है कि वह युद्ध में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके तबादले पर रामपुर एसपी का कहना है कि हेड कांस्टेबल चमन सिंह के तबादले की प्रक्रिया पहले से जारी थी. शुक्रवार को उनके तबादले का आदेश आ गया.