IPL 2025: बारिश ने किया फैसला, सनराइजर्स हैदराबाद का सफर खत्म
SRH vs DC: IPL 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया. लेकिन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेज बारिश के चलते ये मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका और अंपायर ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया. इस बारिश का असर प्लेऑफ की रेस पर भी पड़ा, क्योंकि मुकाबला रद्द होने के बाद एक टीम सीजन से बाहर हो गई.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम
दोनों टीमों के बीच ये मैच रद्द होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस मैच में सिर्फ एक पारी ही खेली जा सकी और फिर तेज बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया. जिसके चलते पिछले सीजन की फाइनलिस्ट इस बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं और वह 7 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. यानी अब वह टॉप-4 में नहीं पहुंच सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने की दमदार गेंदबाजी
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ. पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. वह इसके बाद भी नहीं रुके और पावरप्ले में कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. दिल्ली की शुरुआत इतनी खराब रही कि 29 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम और आशुतोष शर्मा ने जुझारू पारियां खेली. विप्रज निगम ने 18 रन और आशुतोष शर्मा ने 41 रन बनाए. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में कामयाब रही. ऐसे में माना जा रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन पहली पारी के खत्म होते ही बारिश का खलल देखने को मिला. तेज बारिश के चलते मैदान में पारी भी भर गया. जिसके बाद अंपायर ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. यानी दिल्ली को कहीं ना कहीं फायदा हुआ है, वरना उसको दो पॉइंट गवाने पड़ सकते थे. वह 11 मैचों के बाद दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.