ब्रिटेन के 26 साल के डैनियल डेविस जो छुट्टीयां बिताने थाईलेंड गये थे. वहां वो अचानक लापता हो गए. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो ब्रिटेन और थाईलैंड की पुलिस उन्हें खोजने में जुट गइ. जब वे मिले तो सब दंग रह गए. दरअसल, डैनियल डेविस की आंटी ने पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके परिवार ने पुलिस को बताया की 13 मार्च के बाद से उनका संपर्क डैनियल से टूट गया था.

वेल्स में रहने वाला उनके परिवार ने कहा कि डैनियल ऐसा कभी नहीं करता है. डैनियल इतने लंबे समय तक परिवार के साथ बिना बात किए बिना रहा है, जब अखिरी बार उसकी आंटी से डैनियल कि बात हुई थी तब वे कोह फी फी डॉन आईलेंड पर थे. हालांकि संपर्क टूटने के बाद परिवार ने थाईलेड के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए से लोगों से उन्हें ढूढ़ने की अपील भी की.

आखिर पुलिस ने कैसे ढूंढ़ा
15 अप्रैल को मुआंग के एक होटल में थाई पुलिस ने डैनियल को ढूढ़ लिया. पुलिस के मुताबिक डैनियल अपने होशों हावाज में पाये गये. पुलिस ने बताया कि हम सारे टूरिस्टों से अपील करते हैं की वे ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए बेसिक सुरक्षा का ध्यान रखें.

वहीं, डैनियल कि आंटी निकोला डोरान ने, अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों का धन्यवाद कर डैनियल के मिलने कि खबर दी. उन्होनें लिखा वह मिल गया हैं. आपकी मदद के लिए धन्यवाद (He has been found, Thank you for all your help). हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं परेशानी पैदा कर सकती हैं, भले ही व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित हो. थाई और ब्रिटिश पुलिस की साझा कोशिशों के बाद डैनियल की सलामती की खबर ने दोनों देशों को राहत पहुंचाई.

फी फी आईलेड क्यों हैं मशहूर?
द व्हाइट हाऊस एचबीओ कीएक ड्रामा सीरीज हैं. ये आलीशान रिसॉर्ट्स में ठहरने वाले अमीर मेहमानों की जिंदगी को दिखाती है. इसका हर सीजन एक नए लग्जरी होटल में सेट होता है, इसका सीजन तीन थाईलेड के शूट हुआ हैं. तब से फी फी आईलेड पर टूरिस्टों का आना बढ़ गया हैं. फी फी आईलेड थाईलैंड की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैं, जिसे वेस्टर्न टूरिट के बीच साल 2000 में आई द बीच फिल्म से पहचान मिली.